World Most Polluted Country Bangladesh Chad Pakistan Tajikistan by IQAir List | दुनिया का सबसे प्रदूषित देश कौन सा है? यहां हर सांस में ‘जहर’ लेते हैं लोग

0

स्विस पॉल्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir ने 2021 में दुनिया के सबसे प्रदूषत रहे देशों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भारत के दो पड़ोसी देश शामिल हैं.

TV9 Bharatvarsh | Edited By: अनवर

Updated on: Dec 02, 2022, 12:05 PM IST

दुनिया में वायु प्रदूषण एक बड़ी वैश्विक चुनौती बन गया है. इससे निपटने के लिए हर देश अपने यहां उपाय कर रहा है. हालांकि, इसके बाद भी कई देश ऐसे हैं, जहां वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एयर क्वालिटी पर नजर रखने वाली स्विस पॉल्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir द्वारा दुनिया के प्रदूषित देशों की लिस्ट तैयार की गई है. ये लिस्ट 2021 के लिए है. ऐसे में आइए आपको आज दुनिया के पांच सबसे प्रदूषित देशों के बारे में बताते हैं. (PTI)

दुनिया का सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश है. 16 करोड़ की आबादी वाला ये मुल्क इस लिस्ट में पहले लिस्ट पर हैं. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वायु प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. (AFP)

दुनिया का सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश है. 16 करोड़ की आबादी वाला ये मुल्क इस लिस्ट में पहले लिस्ट पर हैं. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वायु प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. (AFP)

अफ्रीका में स्थित देश चाड दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है. यहां स्वच्छता की कमी और कुपोषण के बाद वायु प्रदूषण तीसरी सबसे बड़ी वजह है, जिसके चलते लोगों की मौत होती है. 2017 में 14000 लोगों की मौत वायु प्रदूषण से हुई. (AFP)

अफ्रीका में स्थित देश चाड दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है. यहां स्वच्छता की कमी और कुपोषण के बाद वायु प्रदूषण तीसरी सबसे बड़ी वजह है, जिसके चलते लोगों की मौत होती है. 2017 में 14000 लोगों की मौत वायु प्रदूषण से हुई. (AFP)

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट में है. IQAir की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित मुल्क है. वायु प्रदूषण की वजह से यहां जीवन प्रत्याशा 4 साल से ज्यादा तक कम हो गई है. (AFP)

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट में है. IQAir की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित मुल्क है. वायु प्रदूषण की वजह से यहां जीवन प्रत्याशा 4 साल से ज्यादा तक कम हो गई है. (AFP)

मध्य एशियाई मुल्क तजाकिस्तान में भी हवा दमघोंटू है. तजाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा प्रदूषित देश है. सीमेंट और कोल पॉवर प्लांट्स की वजह से यहां पर सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण होता है. (AFP)

मध्य एशियाई मुल्क तजाकिस्तान में भी हवा दमघोंटू है. तजाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा प्रदूषित देश है. सीमेंट और कोल पॉवर प्लांट्स की वजह से यहां पर सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण होता है. (AFP)

IQAir की रिपोर्ट में भारत को भी शामिल किया गया. भारत को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई प्रमुख शहर वायु प्रदूषण का शिकार हैं. भारत में प्रदूषण की मुख्य वजह इंडस्ट्रीज है. (PTI)

IQAir की रिपोर्ट में भारत को भी शामिल किया गया. भारत को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई प्रमुख शहर वायु प्रदूषण का शिकार हैं. भारत में प्रदूषण की मुख्य वजह इंडस्ट्रीज है. (PTI)


Most Read Stories

Read original article here

Denial of responsibility! Pioneer Newz is an automatic aggregator of the all world’s media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave A Reply

Your email address will not be published.