When Did Mahatma Gandhi Photo Appeared on Indian Rupee Notes GK in Hindi | महात्मा गांधी से पहले भारतीय नोट पर किसकी तस्वीर थी? रुपये की 4 खास बातें

0

TV9 Bharatvarsh | Edited By: अनवर

Updated on: Dec 06, 2022, 12:40 PM IST

भारत के नोट पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई रहती है. लेकिन उनसे पहले किसकी तस्वीर को नोटों पर छापा जाता है. आइए इसका जवाब जाना जाए.

दुनिया के अलग-अलग देशों के नोटों पर किसी न किसी की तस्वीर छपी होती है. अमेरिका के हर नोट पर अलग-अलग राष्ट्रपतियों और अन्य लोगों की तस्वीर होती है, जबकि ब्रिटेन में वहां के राजा की फोटो होती है. वहीं, भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हर नोट पर होती है. लेकिन क्या आपको मालूम है महात्मा गांधी से पहले भारत के नोट पर किसकी तस्वीर थी. आइए इस तरह के सवालों का जवाब जाना जाए. (rbi.org.in)

<br>सवाल 1: आजाद भारत में नए डिजाइन वाला एक रुपये का नोट कब लाया गया?</br>
जवाब: अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भारत सरकार ने 1949 में पहली बार नए डिजाइन वाला एक रुपये का नोट पेश किया. इस नोट पर अशोक स्तंभ की तस्वीर छपी थी. (rbi.org.in)

सवाल 1: आजाद भारत में नए डिजाइन वाला एक रुपये का नोट कब लाया गया?
जवाब: अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भारत सरकार ने 1949 में पहली बार नए डिजाइन वाला एक रुपये का नोट पेश किया. इस नोट पर अशोक स्तंभ की तस्वीर छपी थी. (rbi.org.in)

<br>सवाल 2: महात्मा गांधी की तस्वीर को नोट पर पहली बार कब छापा गया?</br>
जवाब: भारतीय रिजर्व बैंक ने 1969 में पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर वाला नोट जारी किया. इसमें गांधी जी को सेवाग्राम आश्रम के आगे बैठे हुए देखा जा सकता था. (rbi.org.in)

सवाल 2: महात्मा गांधी की तस्वीर को नोट पर पहली बार कब छापा गया?
जवाब: भारतीय रिजर्व बैंक ने 1969 में पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर वाला नोट जारी किया. इसमें गांधी जी को सेवाग्राम आश्रम के आगे बैठे हुए देखा जा सकता था. (rbi.org.in)

<br>सवाल 3: भारत के हर नोट पर बापू की मुस्कुराती तस्वीर कब आई?</br>
जवाब: भारत के नोट पर राष्ट्रपिता की पहली मुस्कुराती तस्वीर को 1987 में छापा गया. इसी साल अक्टूबर में 500 रुपये का नोट छापा गया, जिसमें गांधी की मुस्कुराती हुई तस्वीर को देखा जा सकता था. इसके बाद से लगातार गांधी जी की तस्वीर का इस्तेमाल किया जाना लगा. (rbi.org.in)

सवाल 3: भारत के हर नोट पर बापू की मुस्कुराती तस्वीर कब आई?
जवाब: भारत के नोट पर राष्ट्रपिता की पहली मुस्कुराती तस्वीर को 1987 में छापा गया. इसी साल अक्टूबर में 500 रुपये का नोट छापा गया, जिसमें गांधी की मुस्कुराती हुई तस्वीर को देखा जा सकता था. इसके बाद से लगातार गांधी जी की तस्वीर का इस्तेमाल किया जाना लगा. (rbi.org.in)

<br>सवाल 4: महात्मा गांधी से पहले भारत के नोट पर किसकी तस्वीर छपी थी?</br>
जवाब: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से पहले भारत के नोट पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज VI की तस्वीर थी. आजादी के बाद ब्रिटिश राजा की तस्‍वीर को गांधी जी की तस्वीर से बदलने की योजना बनी. लेकिन ऐसा होने में ज्यादा समय लगा. इस बीच राजा की तस्वीर की जगह सारनाथ के सिंह स्तंभ का इस्तेमाल किया जाना लगा. (rbi.org.in)

सवाल 4: महात्मा गांधी से पहले भारत के नोट पर किसकी तस्वीर छपी थी?
जवाब: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से पहले भारत के नोट पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज VI की तस्वीर थी. आजादी के बाद ब्रिटिश राजा की तस्‍वीर को गांधी जी की तस्वीर से बदलने की योजना बनी. लेकिन ऐसा होने में ज्यादा समय लगा. इस बीच राजा की तस्वीर की जगह सारनाथ के सिंह स्तंभ का इस्तेमाल किया जाना लगा. (rbi.org.in)


Most Read Stories

Read original article here

Denial of responsibility! Pioneer Newz is an automatic aggregator of the all world’s media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave A Reply

Your email address will not be published.