UP Board 10वीं 12वीं की कॉपियों को जांचने का काम 1 अप्रैल को होगा खत्म, जानें कब आएगा रिजल्ट | UP Board Result 2023 Updates For Class 10th 12th Evaluation Process Ends on 1 April

0

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की कॉपियों को जांचने का काम जारी है. कुल मिलाकर 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों को जांचा जाना है. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब आएगा.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023

Image Credit source: PTI

UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से हुई 10वीं 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है. यूपी बोर्ड की तरफ से फिलहाल 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच की जा रही है. कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद रिजल्ट को तैयार कर इसे घोषित कर दिया जाएगा. UP Board 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 अप्रैल को ही समाप्त होगी. कॉपियों को जांचने का काम 18 मार्च, 2023 को शुरू किया गया था.

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड कॉपियों को जांचने के लिए 1,43,933 एग्जामिनर्स को लगाया है. कुल मिलाकर यूपी बोर्ड की 3.19 करोड़ कॉपियों को जांचा जाना है. कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए बैठी टीम ने 23 मार्च तक 1,67,20,732 कॉपियों को जांच लिया है. अभी 1.5 करोड़ से ज्यादा कॉपियों को जांचना बाकी है. एक बार कॉपियों को जांचने के बाद रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP, MP, बिहार समेत किस राज्य में कब जारी होंगे बोर्ड रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

कब आ सकता है UP Board Result?

UP Board Result 2023 को अप्रैल में जारी किया जा सकता है. अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर हर तरह की जानकारी बोर्ड द्वारा दी जाएगी. इस संबंध में इंफोर्मेशन को सोशल मीडिया हैंडल पर भी दिया जाएगा.

कब हुए यूपी बोर्ड एग्जाम?

10वीं क्लास के लिए यूपी बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 फरवरी, 2023 को हुई, जो 3 मार्च, 2023 तक चली. वहीं, 12वीं क्लास के लिए बोर्ड एग्जाम भी 16 फरवरी को शुरू हुए, लेकिन ये 4 मार्च तक चले. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं फाइनल एग्जाम दो शिफ्ट में करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP Board कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू, 1.4 लाख शिक्षक चेक करेंगे 3.19 करोड़ आंसर-शीट

UPMSP UP Board Exams 2023 राज्य के 75 जिलों में बनाए गए अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर करवाए गए. इस साल 58 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड करवाया है. इन सभी को अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है.

Read original article here

Denial of responsibility! Pioneer Newz is an automatic aggregator of the all world’s media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave A Reply

Your email address will not be published.