MAH MBA CET 2023 का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड | MAH MBA CET 2023 Admit Card Released Direct link to download hall ticket at cetcell mahacet org

0

MAH MBA CET Exam 2023: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा पहले 18 मार्च और 19 मार्च को होनी थी. बाद में नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया.

MAH CET का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

Image Credit source: MAH CET website

MAH MBA CET 2023: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार MBA CET की ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org या mbacet2023.mahacet.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि राज्य के एमबीए और एमएमएस कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली यह परीक्षा का आयोजन 25 मार्च से होगा.

महाराष्ट्र सीईटी के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 04 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था. अब ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

MAH CET 2023 Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Notifications पर क्लिक करें.
  3. अब ADMIT CARD MBA के लिंक पर जाएं.
  4. यहां Download Hall ticket के लिंक पर क्लिक करें.
  5. अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
  6. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  7. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.

MAH MBA CET 2023 Admit Card यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें : GATE Score के जरिए IIT मद्रास में मिलेगा MA में एडमिशन, जानें कहां करना है अप्लाई

एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के नाम, माता-पिता का नाम, एग्जाम डेट, एग्जाम सेंटर का नाम, फोटो और सिग्नेचर जैसी डिटेल्स होंगी. इन डिटेल्स को चेक करने के बाद ही एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पर जाएं.

एग्जाम डिटेल्स

इस साल MAH MBA CET परीक्षा 25 मार्च और 26 मार्च 2023 को होगी. इस परीक्षा के माध्यम से एमबीए और एमएमएस के प्रोफेशनल डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले महाराष्ट्र सीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन पहले 18 मार्च और 19 मार्च को होना था. बाद में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी में पाएं नौकरी, इंजीनियर, स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी

Read original article here

Denial of responsibility! Pioneer Newz is an automatic aggregator of the all world’s media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave A Reply

Your email address will not be published.