ब्यूटी विद ब्रेन! कॉलेज में गोल्ड मेडल, अब फिल्मों में एंट्री, पहले प्रयास में कैसे IPS बनीं सिमाला | IPS Officer Simala Prasad Success Story UPSC Topper Also Acted in Bollywood film

0

UPSC Success Story: सिमाला प्रसाद ने बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली थी. वो साल 2010 बैच की ऑफिसर हैं.

आईपीएस सिमाला प्रसाद

Image Credit source: Instagram- simalaprasad

IPS Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्रैक करने वालों की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करती है. ऐसी ही कहानी है IPS Officer Simala Prasad की. सिमाला प्रसाद 2010 बैच की अधिकारी हैं. सिमाता MP PCS परीक्षा भी पास कर चुकी हैं. मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्मी सिमाला बॉलीवुड फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी काम कर चुकी हैं. आइए उनकी स्टोरी पर एक नजर डालते हैं.

सिमाला प्रसाद का जन्म साल 1980 में मध्यप्रदेश के भोपाल हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल हुई. इसके बाद उन्होंने इस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन से B.com की. ग्रेजुएशन के बाद भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से सिमाला ने सोशल स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. बता दें कि, पीजी परीक्षा में टॉप करने पर वो गोल्डमेडलिस्ट भी रह चुकी हैं.

पिता रह चुके हैं IAS Officer

सिमाला प्रसाद के पिता का नाम डॉ भागीरथ प्रसाद है. वो 1975 बैच के IAS Officer रह चुके हैं. साथ ही दो यूनिवर्सिटी के कुलपति और एमपी के भिंड से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. वहीं, सिमाता की माता मेहरुन्निसा परवेज एक जानी-मानी साहित्यकार हैं. यही वजह है कि उन्हें घर में बचपन से पढ़ाई का माहौल मिला.

Ips Simala

ये भी पढे़ं : पैसे की तंगी से ना छूटी पढ़ाई, इस टीचर ने बच्चियों में उम्मीद जगाई, फ्री में देते हैं एजुकेशन

पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद सिमाला MP PCS परीक्षा पास की. इसके बाद सबसे पहले वह बतौर DSP तैनात हुई. इसके बाद UPSC Exam की तैयारी में लग गई. यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की. साल 2010 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की और IPS Officer पद पर उनका चयन हुआ.

कर चुकी हैं फिल्मों में काम

सिमाला को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक था. उन्होंने स्कूल-कॉलेज में कई नाटक भी किए. फिल्म डायरेक्टर जैमल इमाम ने उनको 2017 में अपनी फिल्म ‘अलिफ’ में रोल दिया. इसके बाद सिमाला ने एक और फिल्म ‘नक्कास’ में पत्रकार का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें : UPSC Exam देने वाली महिलाओं की संख्या 7 गुना बढ़ी, मगर सक्सेस रेट कम, जानिए क्यों?

Read original article here

Denial of responsibility! Pioneer Newz is an automatic aggregator of the all world’s media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave A Reply

Your email address will not be published.